ये हैं दुनिया के सबसे दमदार कुत्ते
Sunday, December 1, 2019

1. पिट बुल टेरियर
![]() |
पिट बुल टेरियर |
पिट बुल टेरियर ने सबसे शक्तिशाली कुत्तों की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है. यह बहुत ताकतवर और दृढ़निश्चयी होते हैं. ये कई डॉग स्पोर्ट्स में भी पारंगत होते हैं.
इन्हें AMSTAFFS भी कहा जाता है. ये सभ्य पिट बुल होते हैं. यह पिट बुल की तरह ही दिखते हैं लेकिन उनसे ज्यादा सज्जन, सौम्य और चंचल होते हैं.
2. अमेरिकन स्टेफर्डशायर टेरियरअमेरिकन
![]() |
स्टेफर्डशायर टेरियर |
3. डॉबरमैन पिंचर
![]() |
डॉबरमैन पिंचर |
डॉबरमैन पिंचर एक बड़ी वर्किंग ब्रीड है. इतिहास के अनुसार इनसे पुलिस और गार्ड डॉग की तरह काम लिया जाता था. यह थोड़े डरावने दिखते हैं, लेकिन यह आसानी से घुल-मिल जाते हैं और ट्रेनिंग में भी अच्छी तरह रिस्पांस करते हैं.
रॉटवेलर्स को ‘बुचर्स डॉग’ भी कहा जाता था। यह इसलिए कि इनसे बुचर्ड मीट के कार्ट को खींचने का काम लिया जाता था. ये मुख्य रूप से जर्मनी से हैं. यह एक वर्सेटाइल डॉग है और इससे कई तरह के काम लिए जाते हैं.
ये नाटे, मांसल और बुद्धिमान होते हैं. इनका प्रजनन मौलिक रूप से ‘bull baiting’ के लिए और बतौर ‘गार्जियन डॉग्स’ किया गया था. इन्हें नियमित रूप से वर्कआउट की जरूरत होती है.
डोगो अर्जेंटीनो नस्ल के कुत्तों का प्रजनन मुख्य रूप से अर्जेंटीना में ही होता है. इन्हें गेम हंटिंग के लिए जाना जाता है. ये बड़े जानवरों से लड़ भी सकते हैं और उन्हें मार भी सकते हैं.
बुली व्हिप्पेट को नार्मल Whippet के जेनेटिक म्यूटेशन के जरिये बनाया गया है. इस म्युटेशन से इनकी मांसपेशियों का विकास हुआ है और ये रेसिंग में भी फ़ास्ट हो गए हैं.
अमेरिकन बुली डॉग्स की हाल ही में फॉर्म हुई ब्रीड है. यह एक ‘कंपेनियन डॉग ब्रीड’ है, यानि ऐसे कुत्ते जिन्हें काम करने के लिए नहीं बनाया जाता. इनकी स्टेबिलिटी पिट बुल की तरह होती है और यह फ्रेंडली और जल्दी घुलने-मिलने वाले होते हैं.
4. रॉटवेलर्स
![]() |
रॉटवेलर्स |
5. बॉक्सर
![]() |
बॉक्सर |
6. डोगो अर्जेंटीनो
![]() |
डोगो अर्जेंटीनो |
7. बुली व्हिप्पेट
![]() |
Image source |
8. अमेरिकन बुली
अमेरिकन बुली डॉग्स की हाल ही में फॉर्म हुई ब्रीड है. यह एक ‘कंपेनियन डॉग ब्रीड’ है, यानि ऐसे कुत्ते जिन्हें काम करने के लिए नहीं बनाया जाता. इनकी स्टेबिलिटी पिट बुल की तरह होती है और यह फ्रेंडली और जल्दी घुलने-मिलने वाले होते हैं.
9. साइबेरियन हस्की
![]() |
साइबेरियन हस्की |
साइबेरियन हस्की मीडियम साइज के वर्क ब्रीड डॉग्स होते हैं. इनकी चमड़ी डबल कोटिंग वाली होती है, जिससे इनका बर्फीले इलाकों में ठंड से बचाव होता है. ये भारी-भरकम लोड स्लेज को भी खींच सकते हैं.
ग्रेहाउंड को कुत्तों की दुनिया का चीता कहा जा सकता है. ये तीन छलांगों में ही 45MPH की गति पकड़ लेते हैं. इनके मसल्स दुबले होते हैं लेकिन इनमें बहुत ताकत होती है.
10. ग्रेहाउंड
![]() |
ग्रेहाउंड
|